19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र में भारत का करारा जवाब, फर्जी तस्वीर दिखा कर पाकिस्तान ने महासभा को गुमराह किया

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल करके झूठ फैलानेवालेपाकिस्तान को भारत ने कराराजवाब दिया. यूएन में भारत के स्थायी मिशन में सबसे जूनियर राजनयिक पलोमी त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि ने महासभा को फर्जी तस्वीर दिखाकर भ्रमित किया. भारत के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ी. त्रिपाठी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा […]

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल करके झूठ फैलानेवालेपाकिस्तान को भारत ने कराराजवाब दिया. यूएन में भारत के स्थायी मिशन में सबसे जूनियर राजनयिक पलोमी त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि ने महासभा को फर्जी तस्वीर दिखाकर भ्रमित किया. भारत के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ी. त्रिपाठी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह तस्वीर उस आतंकवाद के दर्द को बयां करती है, जो पाकिस्तान भारत में फैला रहा है. त्रिपाठी ने मलीहा लोधी के हमले पर भारत ने जवाब देने का अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पड़ोसी देश के झूठ को बेनकाब कर दिया.

पाक का एक और झूठ बेनकाब, संरा में गाजा की तस्वीर को कश्मीर की तस्वीर के तौर पर पेश किया

एक दिन पहले ही पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि ने गाजा की एक लड़की की तस्वीर, कश्मीर में पैलेट गन का शिकार बनी पीड़िता के तौर पर पेश की थी. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के सबसे जूनियर भारतीय राजनयिक पी त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तानी स्थायी प्रतिनिधि ने भारत के बारे में झूठ फैलाने के लिए इस सभा को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा किसी से छिपा नहीं है.

त्रिपाठी ने कहा कि कश्मीर के कुलगाम में दो राजपूताना राइफल्स में तैनात उमर फैयाज का मई में एक शादी समारोह से अपहरण कर लिया गया था. पाकिस्तान की ओर से भेजे गये आतंकियों ने उन्हें बुरी तरह यातनाएं दीं और फिर उनकी हत्या कर दी. उमर फैयाज का क्षत-विक्षत शव घर से करीब तीन किमी दूर पड़ा पाया गया था.

पाकिस्तान ने फर्जी वीडियो जारी कर किया भारतीय चौकियों को ध्वस्त करने का दावा

पलोमी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उमर की यह असली तस्वीर है. फर्जी नहीं. यह तस्वीर दुखद हकीकत बयां करती है. तस्वीर बताती है कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद से भारत और खास तौर पर जम्मू-कश्मीर के लोग किस तरह पीड़ित हैं.

उन्होंने कहा कि यह वह हकीकत है, जिसे पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि ने छिपाने की कोशिश की. उमर फैयाज और युवती दोनों की तस्वीरों को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ झूठे तथ्य गढ़ता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें