श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी की जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी का जरुरी और समुचित जवाब दिया जा रहा है.
पाक की नापाक हरकत : अब पंजाब के रास्ते घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने ढेर किये दो आतंकी
पहले सेना के अधिकारी ने कहा था, पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार सुबह नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. घटना में एक सैनिक घायल हुआ है. घायल हुए जवान को गंभीर हालत में हेलीकॉप्टर से श्रीनगर स्थित अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
भारतीय जवानों ने एक के बदले तीन गोले दागे, पाकिस्तान की छह चौकियां तबाह
आपको बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छह दिन से गोलाबारी कर रहे पाकिस्तान को भारतीय जवानों ने सोमवार रात करारा जवाब दिया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक के बदले तीन गोले दागे और पाकिस्तान की छह चौकियों को तबाह कर दिया.