10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: मुजफ्फरपुर में शादी समारोह में दर्जनों लोगों को डीजे रथ ने कुचला, दो की मौत, 4 लोगों की हालत नाजुक

मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा पूर्वी गांव में एक शादी समारोह में देवता पूजन के लिए जा रहे लोगों पर अनियंत्रित डीजे रथ चढ़ गया और कई लोगों को रौंद गया. इससे दो लोगों की मौत मौके पर हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र की राजखंड दक्षिणी पंचायत के कोकिलवारा पूर्वी गांव में एक शादी समारोह के दौरान देवता पूजने जा रहे लोगों को अनियंत्रित रथ ने कुचल दिया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

शादी का माहौल मातम में बदला

घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया़ लोगों ने बताया कि समारोह में डीजे रथ के अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ. इसके बाद आनन-फानन में घायलों को औराई सीएचसी पहुंचाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतकों में अकलू राम के 35 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण राम और भूपेंद्र राम की छह साल की पूत्री राधा कुमारी है.

आठ लोग गंभीर रूप से घायल, चार की हालत नाजुक

इस घटना में बबीता देवी, सचिन कुमार, हीरा राम, पंकज कुमार, सूरज कुमार, आदित्य कुमार, ललिता देवी, अरुण कुमार समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सकों ने बताया कि चार की हालत नाजुक है. कई लोगों की हड्डी टूट गयी है. थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है़ पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

Also Read: बिहार में फिर चलेगी भीषण लू! बारिश को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी, अगले 3 दिनों का मौसम ऐसा रहेगा..
4 लोगों के साथ विवाह के लिए गया दूल्हा, बारात नहीं गए ग्रामीण 

हादसे के बाद ग्रामीण दशरथ साह ने बताया कि कोकिलवारा गांव निवासी ढोराई राम के पुत्र राजा राम की बरात पुपरी थाना क्षेत्र सहसपुर गांव जानी थी. बरात निकलने से पहले देवता पूजन को जाते समय हादसा हो गया. डीजे रथ नानपुर थाना क्षेत्र के भाउर गांव का है. घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. शादी का माहौल मातम में बदल गया. लोगों ने विचार-विमर्श के बाद उस समय बरात नहीं गयी. देर रात विवाह के लिए लड़का समेत चार लोग पुपरी गये. वहीं चश्मदीदों का कहना है कि डीजे रथ का ड्राइवर ट्रेंड नहीं था इसलिए ये घटना घटी. आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग लोग कर रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel