27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra: शरद पवार के लिए बढ़ सकती है मुसीबतें, इस विधायक ने दिए भतीजे अजित के गुट में शामिल होने के संकेत

शरद पवार गुट के विधायक राजेंद्र शिंगने ने पाला बदलने के संकेत आज ही दिए हैं. संकेत देते हुए शिंगने ने कहा कि अगर अजित पवार बुलढाना जिला बैंक को मदद करेंगे तो मैं उन्हनें समर्थन दे सकता हूं.

Maharashtra Power: महाराष्ट्र की राजनीती में बीते कुछ दिनों से लगातार उथल पुथल का दौर जारी है. यहां से आये दिन कई तरह के अपडेट्स आ रहे हैं. जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि, शरद पवार के साथ बगावत करने के बाद भतीजे अजित पवार एनडीए की सरकार में शामिल हो गए. उनके ऐसा करने से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो हिस्सों में विभाजित हो गयी. इसी बीच अब एक बार फिर से शरद पवार के लिए मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार शरद पवार गुट के एक और विधायक अजित पवार के साथ जुड़ सकते हैं. खबरों की माने तो शरद पवार गुट के विधायक राजेंद्र शिंगने जल्द ही अजित पवार के साथ जुड़ेंगे और ऐसा करने से पहले उन्होंने आज संकेत भी दिए हैं.

राजेंद्र शिंगने ने दिए संकेत

शरद पवार गुट के विधायक राजेंद्र शिंगने ने पाला बदलने के संकेत आज ही दिए हैं. संकेत देते हुए शिंगने ने कहा कि अगर अजित पवार बुलढाना जिला बैंक को मदद करेंगे तो मैं उन्हनें समर्थन दे सकता हूं. केवल यहीं नहीं, शरद पवार के साथ 5 तारीख की बैठक में शामिल मकरंद पाटिल ने भी ऐलान कर दिया है कि अब वे भी अजित पवार के साथ हैं.

Also Read: Maharashtra Politics: संजय राउत ने बीजेपी पर कसा तंज, बताया ‘करप्शन की वाशिंग मशीन’
कई विधायकों ने अजित पवार से की मुलाक़ात

सामने आयी जानकारी के मुताबिक किरण लाहामटे ने भी शनिवार के दिन अजित पवार से मुलाकात की थी. देवलाली से सरोज अहीरे फिलहाल अस्पताल में हैं जिस वजह से उनकी आगे की रणनीति क्या होगी इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है. बता दें उन्होंने सुप्रिया सुले से मुलाकात की है. केवल यहीं नहीं छगन भुजबल भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कौन किसके साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें