10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुश्ती में मचे घमासान के बाद बृजभूषण के समर्थन में पदाधिकारी, SP ने मांगा इस्तीफा, लखनऊ SAI सेंटर में सन्नाटा

भारतीय कुश्ती महासंघ में मचे घमासान का असर लखनऊ में भी देखने को मिला है. साई सेंटर में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं अब यूपी में कुश्ती संघ से जुड़े लोग बृजभूषण सिंह के समर्थन में आ गए हैं. जबकि सपा ने बृजभूषण से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है.

Lucknow: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली में पहलवानों के धरना प्रदर्शन के बीच लखनऊ में साई सेंटर में सन्नाटा पसरा हुआ है. सेंटर प्रबंधन किसी से बात नहीं कर रहा है और गुरुवार को मीडिया के आने पर भी यहां प्रतिबंध लगा दिया गया. साई सेंटर में महिला पहलवानों का कैंप होना था. लेकिन, वह भी इस विवाद की भेंट चढ़ गया और अब प्रबंधन इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है. उधर कैंप रद्द होने से खिलाड़ियों को भी असुविधा हुई. वहीं अब यूपी में कुश्ती संघ से जुड़े लोग बृजभूषण सिंह के समर्थन में आ गए हैं. जबकि सपा ने बृजभूषण से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है.

खिलाड़ी महत्वकांक्षा में लगा रहे आरोप, रची जा रही साजिश

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय ने बृजभूषण सिंह पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह ने कुश्ती के क्षेत्र में नया अध्याय शुरू किया, इसका लाभ खिलाड़ियों को मिला. छोटी छोटी जगह से खिलाड़ी सामने आए. वहीं कुछ खिलाड़ी जब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत लेते हैं, तो उनकी महत्वकांक्षा बढ़ जाती है. वह राजनीति में उतरना चाहते हैं. इसका पर्दाफाश होना चाहिए. बृजभूषण सिंह के खिलाफ साजिश रची जा रही है, उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

बहकावे में आ गए खिलाड़ी

यूपी कुश्ती संघ के सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि इस मामले में सियासत की जा रही है. उन्होंने खिलाड़ियों के लगाए आरोपों पर कहा कि कुश्ती के पहलवान कोमल हृदय वाले होते हैं, ये लोग बहकावे में बहुत जल्दी आ जाते हैं. इन खिलाड़ियों को ईश्वर सद्बुद्धि दे.

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में गठित हो कमेटी

सपा प्रवक्ता विवेक पांडेय ने कहा कि इतने गंभीर आरोपों के बाद बृजभूषण सिंह को नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. मामले में सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्था की निगरानी में जांच कमेटी गठित की जाए और उसकी रिपोर्ट के आधार पर अंतिम फैसला किया जाए. बृजभूषण सिंह को इस जांच का सामना करना चाहिए और अगर वह जांच में सही पाए जाते हैं, तो दोबारा अपना पद हासिल कर सकते हैं.

खिलाड़ियों को भेजा गया वापस

इससे पहले लखनऊ साई सेंटर में भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय कैंप को स्थगित करने के बाद खिलाड़ियों को वापस भेजा दिया गया. कहा जा रहा है कि खिलाड़ी जिन मुद्दों को उठाकर प्रदर्शन कर रहे हैं, पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं साई सेंटर में महिला कुश्ती कैंप के दौरान हुई थी. लेकिन, मामला दबा दिया गया. हालांकि सेंटर प्रबंधन ने कभी ऐसे आरोपों को स्वीकार नहीं किया. वहीं ताजा विवादित प्रकरण के बाद बृहस्पतिवार को भी सेंटर प्रबंधन की ओर से कैब में आए सभी खिलाड़ियों को वापस भेज दिया गया. हालांकि, कहा जा रह है कि साई सेंटर में अभी भी कुछ लड़कियां मौजूद हैं. लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read: Wrestlers Protest: कुश्ती संघ प्रमुख का विवादों से है पुराना नाता? बाबरी मामले में बृजभूषण सिंह पर लगे थे आरोप
एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के लिए होना था प्रशिक्षण

साई सेंटर में बुधवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय महिला कैंप को रद्द कर दिया गया. इस कैंप में शामिल होने के लिए 40 में से सिर्फ 6 पहलवान ही कैंप में पहुंची थी. साईं सेंटर में बुधवार से एशियाई चैंपियनशिप एवं विश्व चैंपियनशिप के लिए महिला पहलवानों का राष्ट्रीय परीक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू होना था.

कैंप के दोबारा आयोजन की जानकारी नहीं

इसमें पहलवानों को बुधवार को ही रिपोर्ट करनी थी बताया जा रहा है कि शाम तक पूजा यादव, पूजा जाट, मानसी यादव, जसप्रीत कौर, निशा दहिया और सुषमा ही पहुंची. भारतीय खेल प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय सारस्वत ने बताया कि भारतीय कुश्ती महासंघ ने राष्ट्रीय कैंप को स्थगित कर दिया है. वहीं अब कैंप का आयोजन दोबारा कब होगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel