15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी पर प्रशासन की पैनी नजर, जरा सी चूक पर हो सकती है FIR, इन बातों का रखें ध्यान

28 नवंबर को आयोजित हो रही टीईटी के संबंध में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. ऐसे में अब सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

UPTET Exam 2021: प्रदेश में 28 नवंबर को आयोजित हो रही TET परीक्षा में धांधलेबाजी रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली है. इस बीच टीईटी के संबंध में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

200 गज की दूरी में धारा 144 लागू होगी

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने डीजीपी मुकुल गोयल को इस संबंध में पत्र लिखकर नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सख्त इंतजाम करने का अनुरोध किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, एग्जाम सेंटर्स की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी. इसके अलावा एग्जाम सेंटर से 200 गज की दूरी में धारा 144 लागू की जाएगी. इस दौरान परीक्षा से संबंधित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.

हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर

बता दें कि इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधलेबाजी रोकने के लिए प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है. ऐसे में आदेश के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए गए व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी अपने साथ मोबाइल फोन को एग्जाम सेंटर्स पर नहीं ले जा सकेंगे. इतना ही नहीं परीक्षा में एसटीएफ द्वारा परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जाएगी.

इन बातों का रखें ध्यान

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि टेस्ट बुकलेट और ओएमआर शीट पर समान टेस्ट बुकलेट कोड अंकित हो. इसके अलावा प्रवेश पत्र, ऑनलाइन आवेदन में दर्ज पहचान पत्र की मूल प्रति, प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या किसी भी सेमिस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति साथ लेकर जाएं. साथ ही एग्जाम हॉल में निर्धारित सीट पर बैठें. किसी अन्य सीट पर बैठ पाए जाने पर अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा. एग्जाम शुरू होने के बाद सेंटर पर पहुंचे की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. एक ऐसा क्लिपबोर्ड लेकर आएं जिस पर कुछ भी अंकित न हो.

दो पालियों में होगी परीक्षा

दरअसल, 28 नवंबर को निर्धारित यूपी टीईटी की ये परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी, जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो, पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel