8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के पीलीभीत में रास्ता रोककर युवती की गोली मारकर हत्या, फिर हमलावर ने कर ली खुदकुशी

UP Crime News: एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ. यूपी के पीलीभीत से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर मंगलवार की सुबह हत्या और आत्महत्या से सनसनी फैल गई. एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना थाना घुंघचाई क्षेत्र के ज्ञानपुर मनोहरिया गांव की है. जानकारी के युवती धान की पौध लगाने जा रही थी. सूचना पर पहुंचे एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. हालांकि हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है.

परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटे एसपी

जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के ज्ञानपुर महोलिया निवासी 18 वर्षीय अर्चना मंगलवार की सुबह सहेलियों के साथ खेत में धान की पौध लगाने जा रही थी. इसी दौरान मंजीत कुमार यादव ने रास्ता रोककर युवती को तमंचे से गोली मार दी. जिससे युवती की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद मनजीत ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. हत्या और आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. एसपी परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटे हैं.

Also Read: यूपी में सात IPS अफसरों का तबादला, नीलाब्जा चौधरी को भेजा गया कानपुर, जानें किसे कहां मिली जगह
हत्या और आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव ने कहा कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा. सीओ पूरनपुर सुनील दत्त ने बताया कि घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर मनोहरिया में सुबह 7 बजे अर्चना हिना और अन्य सहेलियों के साथ खेत में धान रोपने जा रही थी. रास्ते में गांव के रहने वाले मंजीत ने गोली मारकर लड़की की हत्या कर दी. घटना के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel