10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने इकाना में ​की प्रैक्टिस, आज पहुंचेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

IPL 2023: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच को लेकर खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. दोनों टीमों के बीच 16 मई को मैच खेला जाएगा. इसके लिए खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

IPL 2023 LSG vs MI: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 16 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के मुकाबले का खेल प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच ये मैच खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का लखनऊ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार की शाम मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ियों ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया.

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा, पीयूष चावला विकेट कीपर ईशान किशन लखनऊ तो पहुंचे. लेकिन वह इकाना क्रिकेट स्टेडियम में नजर नहीं आए. वहीं सूर्य कुमार यादव रात में पहुंचे. लखनऊ में खेल प्रेमी टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर का भी इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर 16 मई को मुकाबले के दिन इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे.

मुंबई इंडियंस (MI) के अधिकांश खिलाड़ी शनिवार रात लखनऊ पहुंच गए थे. इसके बाद रविवार शाम को गोमतीनगर स्थित होटल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर उन्होंने प्रैक्टिस की. उनकी झलक पाने के लिए खेल प्रेमी स्टेडियम के गेट नंबर तीन पर एकत्र थे. प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाज नेहल बढेरा, ट्रिस्टन स्टब्स और ब्रेविस ने लंबे लंबे स्ट्रोक खेले. वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने काफी देर तक गेंदबाजी का अभ्यास किया. साथ ही अरशद खान, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी गेंदबाजी के दौरान पसीना बहाया.

Also Read: IPL 2023: इकाना में LSG और MI के मैच में टिकट के दामों में 30 प्रतिशत तक की कमी, इस बार बारिश नहीं बनेगी विलेन

वहीं अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम सोमवार सुबह राजधानी पहुंचेगी. इसके बाद टीम के खिलाड़ी शाम को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेंगे. इस बीच खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. आयोजकों ने 16 मई के मुकाबले को लेकर टिकटों के दाम कम कर दिए हैं. इससे इकाना क्रिकेट स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि पिछले दो मुकाबलों की तरह 16 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों के कारण इकाना क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा नजर आएगा.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel