प्रतिनिधि, बिहटा
बुधवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र स्थित परेव पुल के पास सोमवार की देर रात सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक उपेंद्र चौहान की मौत हो गयी. युवक परेव का रहने वाला था और पुल के पास झोंपड़पट्टी में रहता था. बताया जाता है कि बिहटा से आरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पटना-आरा फोरलेन को जाम कर घंटों हंगामा किया. सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग करते हुए पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

