गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औराही एकपरहा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी संतोष मंडल (35) का नहर में डूबने से बुधवार को मौत हो गयी. मृतक के पिता दुखा मंडल ने बताया कि संतोष पशुचारा लाने नहर किनारे गया था. पैर फिसल जाने से वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. संतोष के तीन बच्चे हैं. वहीं डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि रूपेश सिंह पहुंचे. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी लाभ दिलाया जायेगा. प्रमुख शशि कुमार, समाजसेवी संतोष सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

