प्रतिनिधि, सीवान. सदर अस्पताल में स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट को और उन्नत बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक से लैस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन स्थापित करने की योजना बनाई है. यह मशीन नवजात शिशुओं की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे निमोनिया, रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम और जन्मजात विकारों की त्वरित और सटीक जांच में मददगार साबित होगी. इस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की खासियत यह है कि यह बेडसाइड पर ही जांच कर सकती है, जिससे कमजोर नवजातों को इधर-उधर ले जाने का जोखिम कम होगा. एआइ तकनीक इमेज की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी, रेडिएशन को न्यूनतम रखेगी और स्वचालित रूप से असामान्यताओं की पहचान करेगी. स्वास्थ्य विभाग ने योजना को गति देने के लिए मशीन के संचालन और रखरखाव के लिए ऑपरेटर की पदस्थापना फरवरी माह ही कर दी है. ऑपरेटर को की कार्य नहीं होने के कारण अधिकारी ऑपरेटर से मौखिक रूप से जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्य ले रहें है. जिला यक्ष्मा केंद्र में पहले से ऑपरेटर उपलब्ध है. सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा एसएनसीयू में जगह उपलब्ध न कराए जाने के कारण विभाग ने मशीन की आपूर्ति रोक रखी है. सूत्रों के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी इस देरी का प्रमुख कारण है. बोले अधिकारी एसएनसीयू ने पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लगनी है. जगह की उपलब्धता के लिए अधीक्षक से कहा गया है. जगह उपलब्ध होते ही मशीन लगाने के प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. डॉ श्रीनिवास प्रसाद, सिविल सर्जन, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

