मधेपुरा. सदर अस्पताल में शुक्रवार को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर, एसीएमओ-सह-डीएस डॉ सचिन कुमार, अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्र, डीसीएम संजीव सिन्हा, पिरामल स्वास्थ्य जिला के प्रबंधक डॉ विकास कुमार, आदि मौजूद थे. सिविल सर्जन ने परिवार नियोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि गर्भनिरोधक साधनों का सही उपयोग न केवल जनसंख्या नियंत्रण में सहायक है, बल्कि मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने, महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और परिवार की समग्र खुशहाली सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पिरामल फाउंडेशन की अहम भूमिका रही. मौके पर चंदन कुमार, गांधी फेलो पिरामल स्वास्थ्य अल्ताफ, अजीत वंसी व प्रणव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

