18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व हिन्दू परिषद का समेली में स्थापना दिवस समारोह मना

विश्व हिन्दू परिषद का समेली में स्थापना दिवस समारोह मना

विश्व हिन्दू परिषद की ध्येययात्रा के 61 वर्ष हुए पूरे समेली विश्व हिन्दू परिषद की ध्येययात्रा ने गौरवशाली 61 वर्ष पूरे कर लिये. कटिहार में समेली प्रखंड के सलेमपुर काली मंदिर परिसर में स्थापना दिवस समारोह मना. भगवान कृष्ण की पूजा कर देश में अमन शांति की कामना की. जिला सह मंत्री प्रीतम प्रताप सिंह, उत्तर बिहार गौरक्षा युवा टोली के सदस्य सत्यम सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. प्रीतम प्रताप सिंह ने कहा 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम (पवई, मुंबई) में परिषद की स्थापना हुई थी. पूज्य संतों ने उस समय ही स्पष्ट कर दिया था कि जन्म के आधार पर कोई बड़ा-छोटा नहीं, कोई पावन या अपवित्र नहीं. छह दशकों में परिषद ने अमरनाथ यात्रा के पुनर्जीवन, रामसेतु आंदोलन, गौ रक्षा-संवर्धन, धर्मांतरण रोकने और घर वापसी जैसे कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है. सत्यम सूर्यवंशी ने कहा कि आज चुनौतियां भी बड़ी हैं. गौहत्या, घुसपैठ, आतंकवाद, नक्सलवाद, विदेशी धन से हो रहा ईसाईकरण, परिवार संस्था का क्षरण, मठ-मंदिरों में सरकारी हस्तक्षेप, गंगा का प्रदूषण, धर्मांतरण और तुष्टिकरण जैसी समस्याएँ सामने हैं. जोशी यदुवंशी,गंगेश झा,अमन पोद्दार, मिथुन चौरसिया, सोनू, प्रकाश, आशीष, सौरभ, अभिषेक, गौरव, छतीश,सूरज,रंजीत, चिंतन ,अटल, रितेश सोनी, गुरुदेव, चंदन,राहुल, गौविंद, सिंटू,आलोक, प्रिंस, विवेक, शंभू आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel