13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी के वेदप्रकाश को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से किया गया सम्मानित

शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के कृष्ण मेमोरियल हाॅल में आयोजित राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में बरौनी शोकहारा दो नगर परिषद वार्ड 14 कलमबाग चौधरी टोला निवासी स्व रामउदगार चौधरी के पुत्र वेदप्रकाश को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार से प्राथमिक शिक्षा निदेशक एसीएस शिक्षा विभाग बी राजेंद्र एवं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटम से सम्मानित किया.

बरौनी. शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के कृष्ण मेमोरियल हाॅल में आयोजित राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में बरौनी शोकहारा दो नगर परिषद वार्ड 14 कलमबाग चौधरी टोला निवासी स्व रामउदगार चौधरी के पुत्र वेदप्रकाश को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार से प्राथमिक शिक्षा निदेशक एसीएस शिक्षा विभाग बी राजेंद्र एवं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटम से सम्मानित किया. डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन सह शिक्षक दिवस के अवसर तेघड़ा प्रखंड के चिल्हाय पंचायत अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश को पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 14 शोकहारा दो कलमबाग चौधरी टोला निवासी राम उदगार चौधरी के पुत्र वेद प्रकाश की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा आरकेसी महाविद्यालय बरौनी से हुआ. प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश की उपलब्धि पर भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने उन्हें बधाई देते हुए कहा गुरू का स्थान सबसे उपर है. शिक्षक युवाओं के पथप्रदर्शक हैं. शिक्षक की भूमिका हमारे जीवन पिता, अभिभावक, अनुशासन, एवं ज्ञान के रूप महत्वपूर्ण है. वेदप्रकाश की उपलब्धि पूरे शोकहारा गांव नहीं बल्कि जिला और राज्य स्तर पर अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरक है. उन्होंने 1992 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास किया. वहीं 1994 में एपीएसएम काॅलेज से इंटर साइंस से, 1998 में केमिस्ट्री आनर्स से प्रथम श्रेणी से स्नातक पास, वर्ष 2000 में बीपीएससी से चयनित होकर प्राथमिक विद्यालय संजात भगवानपुर प्रखंड में 2001 में अपना पहला योगदान शिक्षक के रूप में दिया. वर्ष 2003 से 2012 तक मध्य विद्यालय बरौनी एक पंचायत में शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे. मध्य विद्यालय 2012 से 2016 तक ओझा टोल में कार्यरत रहे. वर्ष 2016 में सामहो प्रखंड के मध्य विद्यालय अकबरपुर चालीस में प्रधानाध्यापक के पद पर उनकी नियुक्ति हुई. वहां यह ढ़ाई महीना अपनी सेवा देने के बाद 29 जुलाई 2016 से अभी तक मध्य विद्यालय रामपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. अपने शिक्षण कार्य के दौरान नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से पांच विषय में एमएससी किया और छह बार विभिन्न विषयों में नेट क्वालीफाई किया. वर्ष 2012 में लोक प्रशासन, वर्ष 2013 में महिला अध्ययन जिसमें देश में इनका दूसरा स्थान रहा, वर्ष 2014 में समाजशास्त्र, वर्ष 2019 में अंग्रेजी से, वर्ष 2020 में शिक्षा से, वर्ष 2022 में इनवायरल मेंटल साइंस से, वर्ष 2025 में शिक्षा और वर्ष 2025 में इनवायरल मेंटल साइंस से इन्होंने नेट क्वालीफाई किया. मध्य विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए वर्ष 2017 और 2023 में जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2025 में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी जिला स्तर पर इनके उत्कृष्ट विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया गया. शिक्षा विभाग के द्वारा वर्ष 2023 में पुणे आईसर में दस दिन के लिए साइंस टेक्नोलाजी इंजीनियरिंग और मैथ में प्रशिक्षण के लिए भी इन्हें भेजा गया था. वेद प्रकाश तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़े हैं. बड़ी बहन सरिता कुमारी प्लस टू विद्यालय समस्तीपुर में शिक्षिका है. मंझली बहन नमिता कुमारी प्लस टू विद्यालय राजवाड़ा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. सबसे छोटी बहन अनीता कुमारी केनरा बैंक बेगूसराय में प्रोविजनल पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है. राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिलने के बाद उनके गांव और शिक्षाविदों में हर्ष का माहौल है और सभी वेद प्रकाश को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel