13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो सौ टीन रिफाइंड लदा पिकअप वैन हुआ चोरी, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन स्थित सौदागर पेट्रोल पंप से बुधवार की रात दो सौ टीन रिफाइंड लदे पिकअप वैन की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है.

प्रतिनिधि, खुसरूपुर

थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन स्थित सौदागर पेट्रोल पंप से बुधवार की रात दो सौ टीन रिफाइंड लदे पिकअप वैन की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि चालक गाड़ी को करीब रात नौ बजे एक पेट्रोल पंप पर लगाकर खाना खाने पास में अपने घर गोपाल टोला गया था. जब चालक करीब 10:30 बजे लौटा तो गाड़ी गायब थी. चालक ने इस घटना की सूचना गाड़ी मालिक मीना बाजार गुलजारबाग निवासी अजय कुमार व 112 पुलिस को दी. चालक के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चालक ने पुलिस को बताया कि वह 24 सितंबर को दो सौ टीन राइस ब्रांड रिफाइंड पिकअप वैन पर लोड कर पटना गुलजारबाग से बलिया, बेगूसराय के लिए निकला था. रात करीब नौ बजे पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर लॉक कर खाना खाने घर गया था.

जब लौट तो गाड़ी वहां नहीं थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टिकोण से यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. पुलिस पेट्रोल पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel