रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के अम्मा पकना गांव में प्रतिबंधित मांस बेचते एक व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा लिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रोड़ो गांव निवासी यहीय अंसारी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों के अनुसार वह अपनी सीडी डीलक्स बाइक में सवार होकर बैग तथा डिक्की में भर कर बनई टोली होकर आसपास के गांव में प्रतिबंधित मांस बेच रहा था. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने रनिया थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस अम्मा पकना गांव पहुंच कर आरोपी की बाइक की डिक्की से 13 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है. घटना के बाद रनिया प्रखंड पशुपालन अधिकारी ने मांस का सैंपल संग्रहित किया है. पुलिस ने प्रतिबंधित मांस खरीदने के आरोप में शुमान अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

