10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद के इओ पर कसा शिकंजा

नगर परिषद सीवान की कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. विभाग ने उनके खिलाफ सहरसा नगर निगम में प्रभारी आयुक्त रहते हुए की गई गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि उनके कार्यकाल में जैम पोर्टल से सामग्रियों की खरीद में अनियमितता की गई और विभागीय दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है.

प्रतिनिधि,सीवान. नगर परिषद सीवान की कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. विभाग ने उनके खिलाफ सहरसा नगर निगम में प्रभारी आयुक्त रहते हुए की गई गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि उनके कार्यकाल में जैम पोर्टल से सामग्रियों की खरीद में अनियमितता की गई और विभागीय दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है. नगर विकास एवं आवास विभाग के उड़नदस्ता प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार उपाध्याय ने इस मामले में सहरसा नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा को पत्र लिखकर सभी संबंधित अभिलेख और कागजात उपलब्ध कराने को कहा है.विभाग ने साफ कर दिया है कि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग को एक शिकायत पत्र मिला था.जिसमें जैम पोर्टल से की गई खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था. शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए विभागीय स्तर से जांच का आदेश जारी हुआ. इसके बाद जांच टीम ने सहरसा नगर निगम के अलावा नौहट्ठा और बनगांव नगर पंचायतों से भी जैम पोर्टल पर की गई खरीद से जुड़े दस्तावेज, कागजात, यहां तक कि यूजर आईडी और पासवर्ड तक उपलब्ध कराने की मांग की है.इस कार्रवाई के बाद नगर निगम और नगर निगम के अन्य अधिकारियों में भी खलबली मच गई है. माना जा रहा है कि जांच के दौरान और भी कई परतें खुल सकती हैं फिलहाल विभाग की नजर अब पूरी तरह इस मामले पर टिकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel