7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेस्टोरेंट में पकड़े गये तीन युवक गये जेल

मुख्यालय में गुरुवार की दोपहर बाद पुलिस की रेड में सब्जी मंडी के समीप स्थित किंग रेस्टोरेंट में हुई छापेमारी में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए तीन युवकों को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गए युवक बसंतपुर थानाक्षेत्र के मोहित कुमार व अंकित कुमार और महाराजगंज थानाक्षेत्र का विवेक कुमार बताया गया है.

बसंतपुर. मुख्यालय में गुरुवार की दोपहर बाद पुलिस की रेड में सब्जी मंडी के समीप स्थित किंग रेस्टोरेंट में हुई छापेमारी में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए तीन युवकों को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गए युवक बसंतपुर थानाक्षेत्र के मोहित कुमार व अंकित कुमार और महाराजगंज थानाक्षेत्र का विवेक कुमार बताया गया है. जबकि एक किशोरी को रेस्टोरेंट में लाकर गलत आचरण करने वाला युवक बसंतपुर थानाक्षेत्र का अंकित चौहान पुलिस को देख मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर किंग रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई थी. जहां आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवकों को दो किशोरियों के साथ हिरासत में लिया गया. पीड़ित किशोरियों के अनुसार जबरन उनके साथ गलत आचरण करने का प्रयास किया जा रहा था. हिरासत में लिए गए तीन युवकों को जेल भेज दिया गया है. 50 वर्षीय अधेड़ की नदी में डूबने की आशंका हसनपुरा .एमएच नगर थाना के धनौती हाता गांव निवासी 50 वर्षीय अधेड़ दिलीप राम गुरूवार की शाम को घर बाजार से नहीं पहुंचे. इसके बाद काफी खोजबीन के बाद पता चला कि वे नदी में तैर कर बसंत नगर बाजार गए थे. घर सकुशल नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए. परिजनों ने चारों तरफ खोजबीन किया. लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका दहा नदी में डुबने की आशंका पर परिजन शुक्रवार की सुबह से दहा नदी में ढूंढ़ने लगे. सामाचार लिखे जाने तक देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका था. नदी में जलकुंभी अत्यधिक होने से लोगों को ढूंढ़ने में परेशानी हो रही है.थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel