उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज नगर परिषद के मुख्यालय स्थित चरवाहा प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार की रात्रि चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने गैस सिलेंडर, बाल्टी आदि सामान की चोरी कर ली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. आवेदन में उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को स्कूल पहुंचे तो चोरी की जानकारी मिली. एचएम ने बीईओ, मध्याह्न भोजन साधन सेवी को चोरी की जानकारी दी. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

