आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदुमपुर डुमरा गांव में शुक्रवार की सुबह फंदा लगाकर एक युवक ने खुदकुशी करने का प्रयास किया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए शहर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार उक्त युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदुमपुर डुमरा गांव निवासी बताया जा रहा है.बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जब घर के सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे. उसी बीच उसने गले में फंदा डाल फांसी लगा ली. इससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले गये. हालांकि उक्त युवक ने खुदकुशी करने का प्रयास क्यों किया? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

