दारू. थाना क्षेत्र के कवालू गांव में 30 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह घटना आफताब अंसारी के घर में घटी. चोरी करने वाले व्यक्ति का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. जानकारी के अनुसार आफताब अंसारी का परिवार बाहर रहता है. चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
घरेलू विवाद में तीन मंजिला इमारत से कूदी, स्थिति नाजुक
बरकट्ठा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में रहने वाली एक महिला रविवार की सुबह एक तीन मंजिला इमारत से कूद गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला का नाम बरकट्ठा निवासी कंचन देवी (22 वर्ष, पति शंकर राम) है. वह घरेलू विवाद को लेकर सरकारी आवास की छत से नीचे कूद गयी. परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. हजारीबाग में उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स, रांची भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

