20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, सनसनी

इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में तोड़ा दमपुलिस ने पति, सास व ससुर को किया गिरफ्तारशव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टमपीरो थाना क्षेत्र के पीरो नगर में गुरुवार की रात हुई घटना

आरा.

पीरो थाना क्षेत्र के पीरो नगर में गुरुवार की रात एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. मायकेवालों द्वारा ससुरालवालों पर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार मृतका पीरो थाना क्षेत्र के पीरो नगर वार्ड नंबर-6 निवासी पवन कुमार की 27 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी है. इधर, रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव निवासी मृतका के पिता छोटन कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी खुशबू कुमारी की शादी 12 फरवरी 2020 को पीरो थाना क्षेत्र के पीरो नगर वार्ड नंबर-6 निवासी निरंजन प्रसाद के पुत्र पवन कुमार से की थी. शादी के दो साल तक सब कुछ ठीक चला. उस समय उसका पति एक एजेंसी चलाता था, जिसे उसने उसे बंद कर दिया. कहा कि इसमें काफी घाटा हो गया है. शादी के दो साल बाद उसने फोन कर कहा कि मुझे फ्लावर मिल खोलना है. उसके लिए 30 लाख रुपये लग रहा है. आप मुझे दे दीजिए मैं अपना मालियाबाग एवं सासाराम की जमीन बेचकर आपको लौटा दूंगा. तब उन्होंने कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है. मेरी एक और लड़की है. उसकी भी शादी करनी है. उसे 15 लाख रुपये नकद दिया था. इसके बाद उसके द्वारा फ्लावर मिल के लिए काम लगाया गया था और आठ महीना पहले उसके पति द्वारा दोबारा से 10 लाख रुपये की मांग की जाने लगी और कहा जाने लगा कि मुझे ऑटोमेटिक मशीन लेनी है, लेकिन उन्होंने उसके पति को 10 लख रुपया नहीं दिया. जिसके बाद उसने आठ महीने तक उनकी बेटी को मायकेवालों से बातचीत नहीं कराया और आना-जाना भी बंद कर दिया. दो महीना पहले उसके पति द्वारा शादी में मिले सिंध्राेरा को नाले में फेंक दिया गया था, जिसको लेकर पंचायती भी हुई थी और उसने माफी भी मांगी थी. इसी बीच सात महीने बाद गुरुवार की शाम दामाद द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी कि आपकी बेटी खुशबू कुमारी की तबीयत खराब हो गयी है. उसे हम लोग इलाज के लिए पटना लेकर ये हैं. वहीं, दूसरी तरफ मृतका के पिता छोटन कुमार ने उसके पति पवन कुमार, ससुर, सास एवं अन्य लोगों पर मारपीट कर एवं गर्दन मरोड़ कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि मृतका के बेटे प्रणव कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके पिता बराबर उसकी मां को मारते-पीटते थे. उन्होंने ही मारपीट कर उन्हें मार दिया है. वहीं, पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृतका के पिता छोटन कुमार के द्वारा उसके पति पवन कुमार, ससुर निरंजन प्रसाद एवं सास सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित पति पवन कुमार, ससुर निरंजन प्रसाद एवं सास को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने तीन बहन व एक भाई में बड़ी थी. उसके परिवार में मां शोभा देवी, दो बहन राजनंदनी, आयुषी, एक भाई अभिषेक, दो पुत्र प्रणव कुमार गुप्ता एवं अनिरुद्ध कुमार गुप्ता है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां शोभा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel