जिस दुकान में सतीश करता था काम, उसी के संचालक ने पहले पीटा फिर गला दबा दी – रात होने पर गुटखा के बैग में शव को बोरे में भरकर कोसी नदी में फेंका – नौ दिनों से किशोर था लापता, पुलिस मामले की कर रही थी पड़ताल कुरसेला कुरसेला के अयोध्यागंज बाजार टेंगरिया टोला निवासी किशोर सतीश कुमार को पहले पीटा फिर उसकी गला दबाकर हत्याकर लाश को बोरे में भरकर नदीं में फेंक दिया. यह घटना 28 अगस्त हुई. किराना व्यवसायी बबलू साह के कुरसेला हाट स्थित घर में सतीश की गला दबाकर हत्या कर रात में कोसी पुल से नीचे नदी में शव को फेंक दिया गया. यह खुलासा किराना व्यवसायी के पुत्र मयंक कुमार ने पुलिस के सामने शुक्रवार को किया. सतीश की हत्या करने के बाद अब पुलिस घटना में किराना व्यवसायी बबलू साह व उनका पुत्र मंयक कुमार के अलावा और कितने लोग शामिल थे इसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने किराना व्यवसायी के भाई शम्भू साह, पुत्र मंयक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. कोढ़ा एसडीपीओ ने किशोर सतीश की हत्या की पुष्टी की है. कुरसेला थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हत्या में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या का आरोपित युवक मंयक को मृतक किशोर के घर ले जाकर उनकी मां के सामने घटना की जानकारी उनकी जुबानी सुनवायी गयी. उसके बाद पुलिस आरोपित को किराना व्यवसायी के घर घटना स्थल पर ले गयी. आरोपित ने घटना स्थल का सत्यापन किया. किशोर सतीश कुमार को कुरसेला हाट स्थित घर में बुलाकर किराना व्यवसायी व उसके पुत्रों ने डंडा से पहले पीटा इसके बाद तार से गला दबा कर हत्या कर दी थी. शव को रात होने पर गुटखा के बैग में बंद कर कोसी पुल के दूसरे पाया के समीप नीचे नदी में फेंक दिया था. किशोर की हत्या करने की जो वजह सामने आयी है उस पर सहज रूप से विश्वास नहीं किया जा रहा है. कुरसेला थाना पुलिस एसडीआरएफ का दल किशोर के शव की तलाश करने में लगी है. घटना के नौ दिन बीत जाने से पुलिस के लिए मृत किशोर का शव नदी में तलाश करना चुनौती होगा. उधर अयोध्यागंज बाजार के टेंगरिया टोला निवासी बंसती देवी पति संजय जायसवाल के पुत्र की हत्या सामने आने से रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में पुत्र की मौत से क्रंदन रुदन से गमगीन स्थिति बनी हुयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

