तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. गश्ती के दौरान पुलिस ने बिहटा गांव के समीप बालू लदा ट्रैक्टर का ट्राली और ट्रैक्टर अलग-अलग जगहों पर खड़ा देखकर पूछताछ करने लगी.इसी दौरान मौका मिलते ही चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. चालक की तेजी से भागने की कोशिश से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. ट्रैक्टर को रोकने के लिए इमादपुर थानाध्यक्ष, सिकरहटा और तरारी थाने की पुलिस का भी सहयोग लिया. करीब पांच किलोमीटर तक पीछा करने के बाद सुरमाना गांव के समीप चालक ट्रैक्टर को खेत में गिराकर फरार हो गया. ट्रैक्टर के इंजन नंबर के आधार पर अवैध बालू धंधा करने के आरोप में पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

