बेगूसराय. कांग्रेस भवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 138 में जयंती सह शिक्षक सम्मान समारोह अभय कुमार सिंह सार्जन की अध्यक्षता में संपन्न आयोजित की गयी. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सार्जन ने कहा कि सभी गुरुजन जिस तरह से समाज और राजनीति को दिशा दी है आज फिर से आपको अपने पूर्व की भूमिका का निर्वहन करने को तैयार रहना होगा. देश खासकर के बिहार को वर्तमान शासक दल के द्वारा जिस तरह से गृह युद्ध में धकेलने का प्रयास किया गया है वह अत्यंत ही शर्मनाक है. आप सबों से मेरा आग्रह है कि आप सजग प्रहरी के रूप में राष्ट्र को बचाने के लिए आगे आए. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अरुण कुमार सिंह ने कहा कांग्रेस ने सदैव शिक्षकों को सम्मानित किया है. इसलिए शिक्षक समाज भी कांग्रेस के हित में आगे आये. सुधाकर राय ने कहा कि राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति से अधिक शिक्षक थे. अनिल पतंग ने कहा राधाकृष्णन हमारे आदर्श थे और रहेंगे.मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार मुखिया ने बताया कि समारोह को शिक्षक नेता देवेंद्र राय, शशि शेखर राय, प्रोफेसर मृत्युंजय कुमार, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार, मुरलीधर मुरारी, शगुफ्ता ताजबर, अमरनाथ सिंह, डॉ ललिता कुमारी, योगेश्वर पंडित, राधेश्याम सिंह, राम विशेष राय, प्रोफेसर मन्नू, प्रोफेसर शफी उर रहमान, लाइब्रेरियन संजय कुमार आदि ने संबोधित किया. संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामविलास सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीकांत राय ने की. सैकड़ो शिक्षकों व शिक्षा से जुड़े विद्वत समाज के लोगों को जिला अध्यक्ष सार्जन ने चादर व माला देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

