नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ा में वरीय चिकित्सक डॉ नवीन कुमार के नेतृत्व में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर गुरुवार को शिविर लगाया गया. इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके साथ ही दवा तथा परामर्श भी दिया गया. डॉ नवीन ने शिविर में एचपीवी टीका के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही शिविर में पहुंचे महिला एवं किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की तथा दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर की जानकारी सहित अन्य स्वास्थ्य परामर्श भी दिये. वरीय चिकित्सक नवीन कुमार ने कहा कि यह अभियान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का एक ऐतिहासिक पहल है. इसमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय प्रमुख सहयोगी है. जिस शिविर में विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी खास जरूरतों का ध्यान रखना बेहद जरूरी बताया गया है. मौके पर जीएनएम ओमप्रकाश कुमार, एएनएम रितम कुमारी,शिल्पी कुमारी,आशा कार्यकर्ता कल्पना कुमारी, समाजसेवी डॉ अमर कुमार अमर, दीपक झा,संजय झा,काशी केसरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

