शांति पूर्वक मनायें पर्व, जुलूस को लाइसेंस जरूरी, एसडीओ बारसोई अनुमंडल कार्यालय बारसोई में सोमवार को मिलादुन्नबी पर्व को हर्षोल्लास सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता एसडीओ आईएएस आकांक्षा आनंद ने की. बैठक में चारों प्रखंड के पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे. बैठक में मिलादुन्नबी पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी के विचार लिए गये. बैठक के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि पर्व शांतिपूर्वक व सद्भावना के साथ मनाना है. जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. इसके साथ ही डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. उन्होंने उपस्थित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर उपस्थित सर्किल इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरुणेश ने कहा कि सुरक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है. चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे तथा सादे निवास में भी पुलिस के अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. उन्होंने सभी को अफवाह से बचने की सलाह दी. अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. इसके साथ ही बारसोई थाना में भी शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नव नियुक्त थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने किया. मौके पर नगर पंचायत बारसोई के ईओ रजनीश कुमार, अंचलाधिकारी श्याम सुन्दर साह, मनोज कुमार साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, रोशन अग्रवाल, सुदीप साहा, मुनीम कुमार चौधरी, फिरोज, मेराज, तनवीर आलम, शिवकुमार यादव, सोनू यादव, आफताब आलम आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

