14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत मोनिका पर्व पर मसीहियों ने की विशेष प्रार्थना

खूंटी स्थित संत मिखाइल महागिरजाघर में रविवार को संत मोनिका पर्व मनाया गया.

खूंटी. खूंटी स्थित संत मिखाइल महागिरजाघर में रविवार को संत मोनिका पर्व मनाया गया. इस अवसर पर गिरजाघर में सुबह को विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मावलंबी शामिल हुये. बिषप विनय कंडुलना के अगुवाई में प्रार्थना की गयी. उन्होंने अपने संदेश में संत मोनिका के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें विनम्र रहना चाहिए. विनम्रता का मतलब चुपचाप सब कुछ सहना नहीं है, बल्कि सच्चाई के साथ विनम्र बना रहना है. सच्चाई को पहचानना, सच्चाई को जीवन में जीना और सच्चाई के लिए खड़ा रहना चाहिए. संत मोनिका विनम्रता और सच्चाई का सबसे सुंदर उदाहरण है. उन्होंने ईश्वर को पहचाना और प्रार्थना के माध्यम से ईश्वर से जुड़ी रहीं. पति और बेटा का मन भटक गया था, उनका मन बदल कर अच्छे रास्ते पर ले आयी. सच्चाई और विनम्रता से उन्होंने बुरे रास्ते से सच्चाई के रास्ते पर ले आयी. उन्होंने कहा कि विनम्रता हमें शैतान से स्वर्गदूत बनाता है. जबकि घमंड अच्छे लोगों को भी शैतान बना देता है. मौके पर फादर बिषु बेंजामिन, फादर अमृत, फादर महेंद्र, फादर जॉर्ज, फादर स्वर्ण तिग्गा, फादर अनूप, फादर निकोलस, फादर बेनेडिक्ट बारला, फादर सुमन, फादर विमल सहित संत अन्ना और उर्सुलाइन की सिस्टर और अन्य उपस्थित थे.

संत मिखाईल गिरजाघर में मना संत मोनिका पर्वB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel