सरायकेला.
सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में शनिवार से सरायकेला टाइगर की ओर से दो दिवसीय चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस संबंध में टाइगर के संरक्षक सह जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित होगी. पहला 40 वर्ष से कम उम्र वाले पुरुष वर्ग व दूसरा 40 वर्ष से अधिक आयु वाली टीम हिस्सा ले सकेगी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन होंगे. श्री बोदरा ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना व एक मंच प्रदान करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

