जगदीशपुर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह सितंबर को जगदीशपुर आयेंगे. इसको लेकर सोमवार को जदयू एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने स्थानीय अधिकारियों के साथ जगदीशपुर नगर के खेल मैदान में स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन, कार्यक्रम स्थल पर पंडाल निर्माण सहित विधि व्यवस्था और हेलिपैड निर्माण के मसले पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. एमएलसी ने कहा कि आगामी छह सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन जगदीशपुर में होगा.उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास और कार्यकर्ता से संवाद करेंगे. इस दौरान एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा, बीडीओ क्रांति कुमार,सीओ विश्वजीत निलांकर, थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

