20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी वर्गों के लिए नीतीश कुमार ने काम किया : भगवान सिंह

डेहरी नगर. तिलौथू स्थित पयहारी जी कुटीया में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री व एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को शहर के एक

डेहरी नगर. तिलौथू स्थित पयहारी जी कुटीया में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री व एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि साधु-संत, समाजसेवी और आम लोग, जिन्हें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, वे भी भीतर ही भीतर यही मन बना चुके हैं कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बने. खासकर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार. बिहार की 14 करोड़ आबादी चाहती है कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनें. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 वर्षों की यात्रा में हर वर्ग के लिए काम किया है. सभी को लाभ मिला है. उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य के दो करोड़ 70 लाख परिवारों में से प्रत्येक परिवार की महिला को जीविका से जोड़कर खाते में पैसा भेजा जा रहा है. कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर दो लाख रुपये की राशि सीधे खाते में जायेगी. इसमें किसी तरह की देरी नहीं होगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाया कि वह झूठा दुष्प्रचार कर रहा है. कहा कि नीतीश कुमार जो पैसा दे रहे हैं, वह वापस हो जायेगा—यह सिर्फ झूठ है. विपक्ष से अपील है कि इस तरह का भ्रामक प्रचार बंद करें. कुशवाहा ने कहा कि सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है़ मौके पर बैरिस्टर सिंह, दीपक शर्मा, प्रमोद महतो, अरुण शर्मा, उपेंद्र गुप्ता, अमरेंद्र कुमार सिंह और विमल कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel