कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के लुपूंग पंचायत निवासी अमिया कुमारी (45 वर्ष, पिता स्व गागो महतो) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह 19 अगस्त को जलमा चौक के पास टेंपो और कार के बीच टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे इलाज के लिए रिम्स, रांची में भर्ती कराया गया था. वहीं कई दिनों तक जीवन और मौत से जूझने के बाद सोमवार को उसकी मौत हो गयी. इधर, अमिया कुमारी की मौत की खबर मिलते ही लुपूंग गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने जलमा चौक पर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रित को सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार गुप्ता, अंचल निरीक्षक पेलावल शाहिद रजा, पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय, किशोरी राणा और उदय मेहता जाम स्थल पर पहुंचे. वार्ता के बाद प्रशासन ने मृतका के आश्रित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. करीब तीन घंटे बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अमिया कुमारी प्रतिदिन गांव के विभिन्न घरों में बकरी चराने का काम करती थीं. इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता था. उसकी मौत से ग्रामीण शोकाकुल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

