मधेपुरा.
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि गत वर्षों में सैनिक कल्याण के लिए संग्रहित राशि को सैनिक कल्याण कोष में जमा कराया जाय. उन्होंने बताया कि सशस्त्र सैनिक कल्याण कोष मद में संग्रहित राशि सशस्त्र सेना के बहादुर जवानों द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान व महान कार्यों के लिए वीरगति प्राप्त सैनिकों के आश्रितों, दिव्यांग सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों व उनके अश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में खर्च की जाती है. गत दिनों सभी महाविद्यालयों को इस कोष के निमित्त धन संग्रह के लिए कार स्टीकर्स, टोकन व रसीद आदि उपलब्ध करायी जा चुकी है, लेकिन अद्यतन इस पुनीत कार्य के लिए महाविद्यालयों से राशि संकलित कर सैनिक कल्याण कोष में जमा करने की सूचना अप्राप्त है. उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों आश्रितों के लिए संग्रह की गयी राशि निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय, मुख्य सचिवालय, ब्लॉक-टू, द्वितीय तल, पटना को अविलंब प्रेषित की जाय. इसकी सूचना एनएसएस कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

