सिंहेश्वर. नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया , जो महज दो- तीन घंटे बाद ही फिसड्डी साबित हो गया. नगर के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगभग तीन दर्जन महिला- पुरुष पुलिस बल को लगाया गया था, लेकिन इतने सारे पुलिस बल व खुद कार्यपालक पदाधिकारी की कार्रवाई टाय टाय फिस साबित हो गयी. वहीं बताया कि अतिक्रमण हटाने से दो दिन पहले ही अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग भी करायी गयी थी, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि दुबारा अतिक्रमण हटाने के लिए थानाध्यक्ष को पत्र भेजा जायेगा. वहीं श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के भास्कर कुमार निखिल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान निष्पक्ष भाव से होना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

