9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : सरकार की आमद में झूम उठी रांची शहर, जुलूस-ए-मोहम्मदी से गुलजार हुईं गलियां

रांची. राजधानी में शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया. शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद (स.अ.) का 1500वां यौमे पैदाइश दिवस मनाया गया. जुमा की नमाज के बाद ‘सरकार की आमद मरहबा’, ‘रसूल की आमद मरहबा’ जैसे धार्मिक नारों के साथ जुलूस की शुरुआत हुई. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से होते हुए मेन रोड, राजेंद्र चौक, डोरंडा, तुलसी चौक होकर उर्स'

रांची. राजधानी में शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया. शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद (स.अ.) का 1500वां यौमे पैदाइश दिवस मनाया गया. जुमा की नमाज के बाद ‘सरकार की आमद मरहबा’, ‘रसूल की आमद मरहबा’ जैसे धार्मिक नारों के साथ जुलूस की शुरुआत हुई. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से होते हुए मेन रोड, राजेंद्र चौक, डोरंडा, तुलसी चौक होकर उर्स मैदान तक पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ. यहां बड़ी संख्या में लोगों ने रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी कर सबकी खुशहाली के लिए दुआ मांगी. मजार कमेटी की ओर से जुलूस में आये लोगों का स्वागत किया गया और सम्मान स्वरूप शिविर लगाकर विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया.

जगह-जगह पर लगाया गया शिविर

इस अवसर पर जगह-जगह शिविर लगाये गये, जहां लोगों को चाय, शरबत, मिठाई, फल, बिस्किट, टॉफी, सकरपाला, खिचड़ा, मीठा पुलाव, हलुआ आदि वितरित किये गये. गण्यमान्य लोगों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. जुलूस में शामिल लोगों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया.

इन इलाकों से गुजरा जुलूस-ए-मोहम्मदी

जुलूस थडपखना, बरियातू, पुंदाग, पुरानी रांची, पहाड़ी टोला, हिंदपीढ़ी, मौलाना आजाद कॉलोनी, हरमू, कांटा टोली, पत्थलकुदवा, आजाद बस्ती, चर्च रोड, डोरंडा सहित कई इलाकों से गुजरा. उर्स मैदान में धार्मिक सभा के बाद राज्य की खुशहाली और अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गयी.

ये लोग कर रहे थे नेतृत्व

सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमेटी के सरपरस्त सईद, एदारा ए शरीया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, अध्यक्ष मौलाना ताजुद्दीन, महासचिव अकीलुर्रहमान और प्रवक्ता इस्लाम आफताब आलम ने नेतृत्व किया.

ये शामिल हुए

मुफ्ती जमील मिसबाही, मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी, मौलाना नूर, मौलाना मंजूर हसन बरकाती, डॉ कारी जान मोहम्मद रिजवी, मौलाना फरीद, दरगाह कमेटी से अध्यक्ष अयुब गद्दी, उपाध्यक्ष रिजवान, नसीम गद्दी, साउद आलम, मुजीब कुरैशी, गुलाम गौस कुरैशी, परवेज कुरैशी, इरफान कुरैशी, हाफीज शाहीद, अवेश कुरैशी मुन्ना, आदिल कुरैशी सहित कई लोग शामिल हुए.

उर्स मैदान में उमड़ी भीड़

उर्स मैदान में मेला जैसा माहौल रहा. डोरंडा, मेन रोड और अन्य प्रमुख सड़कों से लोग वहां पहुंचे. खाने-पीने के स्टॉल, बच्चों के खिलौने, झूले, कपड़े और अन्य सामानों की दुकानें सजी थीं. हलुआ-पराठा 200 रुपये किलो की दर से बिक रहा था. मैसूर पाक और अन्य मिठाइयों की भी बिक्री हुई. गोलगप्पा और चाट की दुकानों पर भीड़ रही.

सजी कव्वालों की महफिल

मजार-ए-शरीफ में स्थानीय कव्वालों ने कव्वाली पेश की, जिसे सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पैगंबर साहब के मार्ग पर चलने का आह्वान

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने पैगंबर मोहम्मद (स.अ.) के आदर्शों पर चलने की बात कही. मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डॉ ताजुद्दीन, अकीलुर्रहमान और इस्लाम ने भी संबोधित किया. मौलाना तहजीबुल हसन ने सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमेटी के प्रमुख लोगों को मोमेंटो देकर रहमते आलम एवार्ड से सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel