प्रतिनिधि, पथरगामा. पथरगामा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग स्थित बाबूपुर के पास हुई, जिसमें दो युवक घायल हो गए. घायलों में बारकोप निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार और 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार शामिल हैं. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पथरगामा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. प्रभाकर ने प्राथमिक उपचार किया. सोनू कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया, जबकि शुभम कुमार को मामूली चोट होने के कारण दवा देकर घर भेज दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि सोनू कुमार का होठ कट गया था और कान से खून निकल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक पर पथरगामा आ रहे थे. बाबूपुर के पास एक मवेशी और बकरी को बचाने के क्रम में चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी सड़क दुर्घटना बाबूपुर के आगे विवाह भवन के समीप फोरलेन ओवर ब्रिज के नीचे हुई, जहां टोटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में चचेरा भाई-बहन घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों ने दोनों बच्चों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेजा. चिकित्सक डॉ. प्रभाकर ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों की पहचान महागामा थाना क्षेत्र के समरी गांव निवासी मोहम्मद फागु के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वसीम और मोहम्मद जागो की 14 वर्षीय पुत्री आफरीन के रूप में हुई है. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है