प्रतिनिधि, मांडर.
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को मांडर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. अंजुमन फैजाने अहले सुन्नत गोरे व मस्जिद ए रजा कनभीठा की ओर से निकाला गया जुलूस गोरे गांव से शुरू होकर कनभीठा, नगड़ा, सुरसा, मुड़मा से एनएच-75 से मांडर, कंजिया व बुढ़ाखुखरा होते हुए वापस लौटा. बाइक व अन्य वाहनों के साथ जुलूस में शामिल लोगों ने रसूल की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा का नारा बुलंद किया. जुलूसे मोहम्मदी का मुड़मा चौक सहित कई अन्य जगहों पर स्वागत किया गया. मुड़मा चौक में नगड़ा मुखिया बहादुर उरांव, प्रखंड अंजुमन कमेटी के सदर नुरुल्लाह नदवी कांग्रेस के आबिद अंसारी व महमूद अंसारी तथा मांडर बाजार टांड़ में अंजुमन कमेटी के माशूक अली सहित अन्य लोगों ने जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत किया. मुड़मा चौक पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी जुलूस में शामिल हुए. मौके पर नात ख्वां मौलाना अकबर नेयाजीस, अयूब खान, तबारक खान, रशीद खान, साजिद खान, समद खान, शफीक खान, जहीर खान, उसलूम खान, नेसार खान, सिदिक खान, जब्बार अंसारी, मोख्तार अंसारी, खुर्शीद खान आदि शामिल थे.मांडर 1 व 2, जुलूस में शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

