आरा.
टाउन थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला से रविवार की शाम की. उनके पास से पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब बरामद की है.गिरफ्तार तस्करों में टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला निवासी अनिल बिंद एवं विजय कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि टाउन थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी बिंद टोली मुहल्ले में शराब बेची जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ली. इसके पश्चात टाउन थाना के दारोगा प्रशांत कुमार के बयान पर गिरफ्तार सगे समेत तीन के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

