9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकानदार के साथ मारपीट व गर्म चाय फेंकने के मामले में प्राथमिकी

जख्मी जितेंद्र कुमार के बयान पर एक नामजद व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

आरा.

नवादा थाना क्षेत्र के बंदोबस्त कार्यालय के समीप मारपीट व गर्म चाय फेंकने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में जख्मी दुकानदार जितेंद्र कुमार के द्वारा एक नामजद एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में जितेंद्र कुमार द्वारा बताया गया है कि वह रमना मैदान फायर ब्रिगेड के समीप फुटपाथ पर चाय दुकान चलाते हैं.

रविवार की शाम अजय नामक युवक सहित अन्य लोग उसकी दुकान पर आये और बिना कुछ कहे उसकी पिटाई की. इसके बाद गर्म चाय उसके शरीर पर जला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. दिये गये आवेदन पर अजय एवं उसके साथ रहे अन्य लड़कों पर दुकान में लूट करने, दुकान की सभी सामग्री को फेंकने का भी आरोप लगाया है. वहीं नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र अंकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel