आरा.
हसन बाजार थाना क्षेत्र के रामसीडीह गांव में शुक्रवार की सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर एक किशोरी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक को इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरे जख्मी का इलाज पीरो पीएससी में ही कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृत किशोरी हसन बाजार थाना क्षेत्र के रामसीडीह गांव वार्ड नंबर-6 निवासी अवधेश सिंह की 15 वर्षीया पुत्री रीमा कुमारी है. वह 10वीं की छात्रा थी. घायलों में उसी गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की 14 वर्षीया पुत्री संध्या कुमारी एवं चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरगोड़वा गांव निवासी स्व.बृजेश सिंह के आठ वर्षीय पुत्र सागर कुमार शामिल है. इधर, मृत बच्ची के पिता अवधेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह ट्यूशन से घर वापस लौटी. कुछ देर बाद वह घर के बाहर गयी, जहां गांव की ही संध्या कुमारी और सागर कुमार खेल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी की दीवार गिर पड़ी. आवाज सुनकर वे लोग बाहर निकले तो देखा कि उनकी बेटी रीमा कुमारी की दीवार से दबकर मौत हो गयी. जबकि संध्या कुमारी और सागर कुमार जख्मी हो गये. जख्मी सागर कुमार को इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, संध्या कुमारी का इलाज पीरो पीएचसी में चल रहा है. जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या कुमारी और सागर कुमार वहां पर खेल रहे थे, तभी मिट्टी की दीवार अचानक गिरने लगी, जिसे देख जब रीमा कुमारी दोनों को बचाने की कोशिश की, तो वहीं मलबे के नीचे दब गयी और उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृत किशोरी अपने तीन बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी. उसके परिवार में मां सुनीता देवी व दो बहन सीमा, छोटी एवं एक भाई कृष्णा है. इस घटना के बाद मृत किशोरी की मां सुनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

