11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूमर नृत्य व ढोल-नगाड़े पर थिरके लोग

कटकमसांडी में आदिवासी मूलवासी समाज ने किया करमा महोत्सव का आयोजन

कटकमसांडी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल मैदान में सोमवार को आदिवासी मूलवासी समाज के तत्वावधान में करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल एवं 2019 की मिस इंडिया यूनिवर्स परी पासवान थीं. विशिष्ट अतिथि चतरा के भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव, अंचल अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता थे. समारोह की शुरुआत विधि-विधान से पूजा-अर्चना व धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी. समारोह में स्थानीय लोगों एवं आसपास की टीमों ने झूमर नृत्य और ढोल नगाड़े की धुन पर करमा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी. ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा कि जल, जंगल और जमीन से जुड़ा आदिवासी समुदाय अपनी संस्कृति से ही पहचाना जाता है. करमा पूजा भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है. यह हमारी पहचान को जीवित रखने का माध्यम है. सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने की होड़ में लोग अपनी विरासत भूल रहे हैं, जबकि अपनी संस्कृति ही असली धरोहर है. शैलेंद्र यादव ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी परंपरा से जुड़े रहें और करमा महोत्सव जैसे आयोजन के जरिये समाज की एकता और भाईचारे को मजबूत करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन सिंह भोक्ता ने की. संचालन कृष्णा भोक्ता ने किया. आयोजन को सफल बनाने में कुलदीप सिंह भोक्ता, विजय सिंह भोक्ता, मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय, लखन सिंह भोक्ता, बिरसा उरांव, बलदेव सिंह भोक्ता, कृष्णा सिंह भोक्ता, नितेश सिंह, बबलू साव, नरेश पासवान, कुलदीप यादव, मोहन पासवान, राजेश पासवान, मंगल उरांव, बिरेंद्र सिंह भोक्ता, अर्जुन मुंडा सहित अन्य की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel