आरा/बिहिया.
बिहिया चौरास्ता पर आज शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. बिहिया चौरास्ता के अलावा जगदीशपुर में भी एक ही दिन आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों समेत अनुमंडल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन एक जगह से दूसरे जगह की दौड़ लगाते रहे और तैयारियों का जायजा लेते रहे. दोघरा गांव के समीप जियो पेट्रोल पंप के बगल में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए दो हेलिपैड बनाया गया है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हेलिपैड की तैयारियों की देखभाल के लिए प्रशासनिक अधिकारी चिलचिलाती धूप में भी मुस्तैद नजर आये. वहीं, सुरक्षा को लेकर हेलिपैड के स्थल को मेटल डिटेक्टर के माध्यम से पूरी तरह जांच की गयी.दोपहर 11:55 बजे उतरेगा सीएम का हेलीकॉप्टरमुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 11:55 में उतरेगा, जहां से वे लगभग डेढ़ किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से तय कर बिहिया चौरास्ता स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां पर रिमोट कंट्रोल से दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बिहिया चौरास्ता पर बिहिया रोड में कार्यक्रम स्थल पर पंडाल लगाने समेत अन्य तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम स्थल पर भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर के माध्यम से हर वस्तु और जगहों की गहनता से जांच की गयी. वहीं हेलिपैड से लेकर बिहिया चौरास्ता व बिहिया के बीच बने सभी स्पीड ब्रेकरों को तोड़ दिया गया है तथा गड्ढेनुमा सड़क को रातों रात चलने लायक बना दिया गया है. वहीं बिहिया चौरास्ता से प्रारंभ बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर स्थित बिहिया नगर के रेल ओवरब्रिज पर जर्जर सड़क का कालीकरण कर दिया गया है. हेलिपैड से लेकर बिहिया नगर तक सड़क की दोनों तरफ मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में किये गये कार्यों की उपलब्धि के बैनर टंग चुके हैं. बिहिया चौरास्ता से सड़क मार्ग से जगदीशपुर जायेंगे मुख्यमंत्रीबक्सर-पटना एनएच 922 स्थित जियो पेट्रोल पंप के समीप बनाये गये हेलिपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 11.55 में उतरेगा, जहां से सड़क मार्ग से वे बिहिया चौरास्ता स्थित कार्यक्रम स्थल पर 12:01 में पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर महज नौ मिनटों तक रूककर वे योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तत्पश्चात् 12:10 में नया टोला, जगदीशपुर के लिए सड़क मार्ग से बिहिया होते हुए प्रस्थान कर जायेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलिपैड से जगदीशपुर तक दर्जनों जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मुख्यमंत्री के काफिले की रवानगी के दौरान सड़क पर यातायात रोक दी जायेगी तथा काफिले के गुजरने के बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो पायेगा. समय निर्धारित कार्यक्रम की विवरणी11.55 बिहिया चौरास्ता से डेढ़ किलोमीटर दूर हेलिपैड पर आगमन. 12.01 हेलिपैड से सड़क मार्ग द्वारा बिहिया चौरास्त स्थित कार्यक्रम स्थल आगमन एवं प्रगति यात्रा में उद्घोषित योजनाओं का शिलान्यास. 12.10 बिहिया चौरास्ता स्थित कार्यक्रम स्थल से जगदीशपुर स्थित नयका टोला के बगल में स्थित बस पड़ाव मैदान के लिए प्रस्थान. 12.20 नयका टोला बस पड़ाव मैदान आगमन एवं लाभुकों के साथ संवाद. 12.30 नयका टोला के बगल में स्थित बस पड़ाव मैदान से सवारथ साहु उच्च विद्यालय, जगदीशपुर के मैदान के लिए प्रस्थान. 12.35 सवारथ साहु उच्च विद्यालय, जगदीशपुर के मैदान में आगमन एवं आम जनों के साथ संवाद. 12.50 सवारथ साहु उच्च विद्यालय, जगदीशपुर स्थित हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

