13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुरलीगंज के तमौट परसा पैक्स अध्यक्ष को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

मुरलीगंज के तमौट परसा पैक्स अध्यक्ष को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

मुरलीगंज. मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत मुरलीगंज प्रखंड के तमौट परसा पंचायत पैक्स अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ बीडीओ को राज्यस्तरीय पुरस्कार मिला. गुरुवार को पटना स्थित दशरथ मांझी सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के समारोह में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने उन्हें पांच लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस योजना का उद्देश्य बिहार के सभी पैक्सों को आदर्श पैक्स के रूप में विकसित करना है. इसके लिए राज्य भर में जिला, प्रमंडल और राज्यस्तरीय कमेटियों द्वारा पैक्सों के कार्यकलाप की समीक्षा की जाती है. इन्हीं समीक्षाओं के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पैक्सों का चयन कर सम्मानित किया जाता है. तमौट परसा पैक्स ने पारदर्शिता, कार्यकुशलता और सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की, जिसके आधार पर इसे जिले में प्रथम स्थान और राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला. पैक्स को ले जायेंगे और ऊंचाई पर पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अध्यक्ष गोपी कृष्ण ने कहा कि यह उपलब्धि पंचायत और प्रखंडवासियों के सहयोग व आशीर्वाद की बदौलत मिली है. उन्होंने सहकारिता मंत्री और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सम्मान से उनका मनोबल और बढ़ा है. वे भविष्य में पैक्स को और ऊंचाई पर ले जाने एवं किसानों और ग्रामीणों के हित में लगातार कार्य करने के लिए संकल्पित हैं. गोपी कृष्ण को बधाई देने वालों में प्रभातकांत यादव, पटल यादव, टुनटुन यादव, सचेन यादव, गजेंद्र यादव, रमेश यादव, अशोक यादव, डॉ राकेश सिंह, चतुर्भुज सिंह, शंभु सिंह, जगदीश प्रसाद सिंह, धनंजय सिंह, दिलीप मंडल, मिथिलेश मंडल, राम मंडल, हरि यादव, जय किशोर यादव, महंथु मंडल, शिवचंद्र शर्मा, अजय सिंह, राम खेलावन भारती, प्रदीप राम, टहल यादव, मोहन यादव, बहादुर यादव, मनीष कुमार, प्रभाष यादव आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel