14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान मांग दिवस का आयोजन

अखिल भारतीय किसान सभा खूंटी जिला के तत्वावधान में किसान मांग दिवस का आयोजन.

खूंटी. अखिल भारतीय किसान सभा खूंटी जिला के तत्वावधान में सोमवार को खूंटी क्लब में किसान मांग दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ऑनलाइन लगान काटने का विरोध किया गया. किसानों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं का उचित मूल्य निर्धारण करने की मांग की गयी. मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि किसानों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खूंटी वीर बिरसा मुंडा के उलगुलान की धरती है. जरूरत पड़ने पर फिर से उलगुलान होगा. उन्होंने भूमि बैंक को रद्द करने की मांग की. अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश महासचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि किसान और आंदोलनकारियों के हक, अधिकारों के लिए फिर से उलगुलान किया जायेगा. केंद्रीय प्रवक्ता मो बारीक ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी अपनी पहचान के मोहताज हैं. जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि किसानों के आन बान शान एवं स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. मौके पर अजय सिंह, लॉरेंस बाखला, भीमसेन संगा, महबूब अंसारी, अनवर अहमद, राजेन कुजूर, मनोज गोप, राखो हरि चौधरी, शंकर गोप, महादेव मुंडा, बद्री साहू सहित अन्य उपस्थित थे.

अखिल भारतीय किसान सभा खूंटी जिला के तत्वावधान में किसान मांग दिवस का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel