बरारी प्रखंड के राजस्व महा अभियान शिविर प्रखंड परिसर में सोमवार को लगाया गया. राजस्व महा अभियान शिविर में एक सौ आवेदन पड़े. शिविर का संचालन राजस्व कर्मचारी मोहन यादव कर रहे थे. शिविर में सीओ मनीष कुमार, राजस्व अधिकारी आनंद कुमार ने लोगों की समस्या को सुना. उन्होंने बताया कि जमीन से संबंधित समस्या जैसे ऑन लाइन त्रुटि है तो सुधार किया जायेगा. ऑनलाइन जमाबंदी नहीं है तो ऑन लाइन किया जायेगा. खतियानी या केवाला जमीन वारिसानों के बीच बंटवारा करा सकते है. जो जमीन डिजीटाइल नहीं हो सका है. उसे राजस्व महा अभियान में करा सकते है. यह मौका आपके आया है. इसे अपना बहुमुल्य समझते हुए राजस्व कर्मचारी से इसका फार्मेट प्राप्त कर जमीन की शुद्धि शिविर में अवश्य करा लें. राजस्व महा अभियान शिविर में राजस्व कर्मी ऑपरेटर शाहबुदीन आदि लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

