बेगूसराय. एनएमओपीएस के आह्वान पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के बैनर तले शिक्षक दिवस पर पुरानी पेंशन, प्रोन्नति, पूर्ण वेतनमान,सेवा निरंतरता एवं विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण सेवा पुस्तिका संधारण की मांगो की पूर्ति को लेकर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय उपवास भूख हड़ताल किया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष साकेत सुमन व संचालन प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान ने किया. सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा कि नयी पेंशन योजना पूरी तरह से बाजार आधारित है. जिसमे न भविष्य की कोई गारंटी है और न ही बुढ़ापे में सुरक्षा. वहीं विधायक सांसद के लिए मात्र 5 वर्षो के लिए चुने जाने पर आजीवन पेंशन और तमाम सुविधाए दी जाती है. परंतु जीवन भर सेवा देने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन से वंचित कर दिया गया है. उपवास सभा को संबोधित प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन की मांग पर लगातार कर्मचारियों के साथ छलावा करती आ रही है. जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है,उन्होंने कहा कि सरकार एनपीएस और यूपीएस का झुनझुना पकड़ा कर कर्मचारियों को ठगने का काम कर रही है. जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा. कर्मचारियों की सिर्फ एक मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे नही तो आनेवाले समय मे इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.सभा काे चंदन कुमार, कन्हैया कुमार,डॉ मोहन कुमार,सूरज कुमार, तरुण भारती, रणजी कुँवर,अर्जुन कुमार,प्रियंका कुमारी देवेंद्र कुमार, शैलेश एवं अनिल कुमार ने संबोधित किया. उपवास में साकेत सुमन जिला अध्यक्ष, रामकल्याण पासवान प्रधान सचिव, उपेन्द्र चौधरी जिला मीडिया प्रभारी, रंजीत कुंवर जिला उपाध्यक्ष, चंदन कुमार प्रखंड अध्यक्ष तेघरा, कन्हैया कुमार प्रखंड अध्यक्ष नावकोठी, अनिल कुमार प्रखंड सचिव बरौनी, मनोरंजन कुमार राज्य प्रतिनिधि, प्रियंका कुमारी बरौनी, संजू कुमारी बरौनी, डॉ मोहन कुमार प्रखंड अध्यक्ष चेरियाबरियारपुर आदि शिक्षक-शिक्षिका उपवास पर बैठे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

