13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव को लेकर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ करें काम- एसडीपीओ

विस चुनाव को लेकर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ करें काम- एसडीपीओ

मतदाताओं को डराने व मतदान में व्यवधान पैदा करने वालों पर होगी कार्रवाई उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय के राजनंदन कला भवन में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में एसडीपीओ ने बिहार विधानसभा चुनाव में सेक्टर पदाधिकारियों के दायित्व का बोध कराया. कहा कि अपने क्षेत्र में अभी से ही सक्रिय होकर काम करें. वहीं मास्टर ट्रेनरों द्वारा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें चुनाव आयोग के निर्देश के साथ काम करने के तरीके बताये गये. बैठक में विस सभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. अधिकारियों को चुनाव आयोग के नियमों से अवगत कराया गया. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर निर्देश दिये गये. यह कहा गया कि सरकारी कर्मी किसी दल विशेष के लिए काम नहीं करेंगे. ऐसा होने पर वैसे सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई होगी. एसडीपीओ ने कहा कि सेक्टर अधिकारी पुलिस के साथ लगातार गांव का दौरा कर मतदाताओं में मतदान के प्रति विश्वास पैदा करें. यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं को कोई धमकी न दे. वैसे टोले, मुहल्ले के मतदाताओं के समूह, परिवार, व्यक्ति की पहचान करें, जो भयक्रांत हो या धमकी से प्रभावित हो. सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्र स्केच तैयार करेंगे. वैकल्पिक रास्तों के भी मैप तैयार करेंगे. मैप में थाना से मतदान केंद्रों की बुनियादी दूरी को दर्शाना है. मतदान केंद पर उपलब्ध एएमएफ, अनिवार्य सुविधाएं केंद्र की भौतिक स्थिति के बारें में रिपोर्ट तैयार करेंगे. मतदान केंद्र का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे. मतदान केंद्र के आसपास के वैसे पांच व्यक्तियों के मोबाइल नंबर अर्जित करेंगे, जिसे किसी राजनैतिक दल से वास्ता नहीं हो. मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में किसी भी दल का कार्यालय नहीं होना चाहिये. मतदान क्षेत्र में बिना अनुमति वाले प्रचार वाहनों पर नजर रखी जाय. सरकारी भवनों और वाहनों का उपयोग प्रचार प्रसार के लिए कदापि नहीं होना चाहिए. चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का से पालन होना चाहिए. वहीं चुनाव को लेकर सभी अधिकारियों को वाहन चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिये. चेकिंग के दौरान अवैध हथियार और शराब को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मतदान को लेकर गांव में बराबर गश्त करें. मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने को कहा गया. अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया. बताया कि मतदान में किसी भी तरह का व्यवधान पैदा नहीं हो. शांति पूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन संकल्पित है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel