मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का ्स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. कार्यक्रम ककी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ संजीव कुमार ने की. एनएसएस पदाधिकारी शंभु रॉय, नोडल ऑफिसर डॉ सत्येंद्र कुमार और अर्थपाल डॉ. कमलेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. एनएसएस के संयोजक डॉ ब्रह्मानन्द ठाकुर ने संगठन की गतिविधियों और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सदैव सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. वहीं हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ प्रियंका कुमारी ने एनएसएस के सामाजिक महत्व और सेवा भावना के आदर्श को रेखांकित किया. बोटनी विभाग के सहायक प्राध्यापक ऐश्वर्य कुमार ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में एनएसएस की भूमिका को आवश्यक बताया. मैथिली विभाग के सहायक प्राध्यापक विनोद कुमार ने मातृभाषा में संक्षिप्त संबोधन देते हुए सेवा को जीवन की सबसे बड़ी साधना बताया. पीटीई प्रेम कुमार ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेषताओं और समाज हित में इसके योगदान को समझाया. कार्यक्रम का मंच संचालन महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक तथा अर्थपाल डॉ कमलेश कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार, उर्दू विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ निजामुद्दीन अहमद, हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ शेफालिका शेखर, डॉ प्रियंका कुमारी, समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ अनामिका, मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ अर्चना सहाय, मैथिली विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिवाकर कुमार, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रभाकर कुमार आदि मौजूद थें. प्रधानाचार्य ने एनएसएस दिवस के ऐतिहासिक महत्व को प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

