12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोई भी बैंक एटीएम पिन या ओटीपी नहीं मांगता है, अलर्ट रहें

जिला मुख्यालय स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में प्रभात खबर की ओर से साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया.

कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में प्रभात खबर की ओर से साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन रामलखन सिंह ने की. चेयरमैन ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से शुरू से ही जन मुद्दों को उठाने और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाता रहा है. हाल के वर्षों में जिस प्रकार साइबर अपराध में वृद्धि हुई है, वह धीरे-धीरे बड़ी समस्या बन कर उभरी है. इससे आम और खास हर कोई प्रभावित है. ऐसे में प्रभात खबर समाज के विभिन्न वर्गों के बीच इस तरह का आयोजन कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. अखबार की इसी शैली के कारण घर-घर में प्रभात खबर पसंदीदा बन चुका है. उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध का शिकार होने से हमें बचा सकता है. ऑनलाइन के किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग सतर्कता के साथ करें. कोई भी बैंक एटीएम पिन व ओटीपी की नहीं करता है मांग स्कूल की निदेशिका संपा सिंह ने कहा कि प्रभात खबर की पहल अनुकरणीय है. जिस तरह से समाज के सभी वर्गों को साइबर ठगी से बचाने के लिए राज्यस्तरीय मुहिम छेड़ा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है. हम सभी को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म में लुभावने लाभ के झांसे में फंसना नहीं चाहिये. हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को फोन कर एटीएम पिन, पासबुक नंबर, ओटीपी, आधार नंबर नहीं मांगता है. जरूरत होने पर अपने शाखा में ग्राहकों को बुलाता है. ऐसे में इस तरह का कोई फोन आये, तो सतर्क रहें. किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करें. उन्होंने कहा कि आजकल साइबर अपराधी किसी व्यक्ति के बैंक खाते में कुछ रकम डाल कर फोन करता है कि गलती से उसका पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो गया है. उसके बाद पैसा वापसी की आड़ में साइबर ठगी कर लेता है. इस तरह के फोन आने पर सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पैसे के लेनदेन में आज जितना आसान हुआ है, उतना ही फ्रॉड बढ़ा है. ऐसे में ऑनलाइन लेनदेन में हमेशा सावधानी बरतें. प्रभात खबर ने निभायी अपनी जिम्मेवारी: राहुल घोष स्कूल के प्राचार्य राहुल घोष ने कहा कि प्रभात खबर ने साइबर अपराध के खिलाफ हमें जागरूक कर अपनी जिम्मेवारी को निभाया है. अब हमलोगों की बारी है. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक किया गया है. उम्मीद करते हैं कि आपलोग अपने रिश्तेदारों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके प्रति जागरूक कर एक आदर्श नागरिक होने का फर्ज निभायेंगे. लालच में नहीं आयें, कुछ भी फ्री नहीं मिलता है : शिवानी भारती विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका शिवानी भारती ने कहा कि जिसने भी लालच किया है, उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ा है. लालच से दूर रहें. यदि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर फ्री में कुछ देने का लालच देकर लिंक क्लिक करने को कहा जाता है, तो सावधान रहें. कभी भी अंजान लिंक को क्लिक नहीं करें अन्यथा आपकी जमा पूंजी एक झटके में खत्म हो जायेगी. मिल का पत्थर साबित होगा यह अभियान: एके लाल सलाहकार समिति के सदस्य एके लाल ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का यह अभियान समाज के सभी वर्गों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने का एक ही उपाय है जागरूकता. जिस प्रकार प्रभात खबर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है, यदि हमलोग भी जन-जन तक इसकी जानकारी पहुंचाने का कार्य करे, तो समाज का एक बड़ा वर्ग इस समस्या से बच सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel