बड़कागांव. बड़कागांव वन विभाग ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापामारी कर गोंदलपुरा के जंगल से नौ ट्रैक्टर कोयला जब्त किया. हजारीबाग के एसीएफ एके परमार ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध कोयला कारोबारी द्वारा कोयला डंप किया गया है. सूचना मिलते ही बड़कागांव वन विभाग की टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया. डंप किये गये कोयला को जेसीबी से नौ ट्रैक्टरों में लगभग 20 टन कोयला लोड कर बड़कागांव वन विश्रामगार परिसर में लाया गया. छापामारी अभियान में वनरक्षी के मृणाल भास्कर, अजय यादव, देवचंद महतो, प्रभात किशोर लकड़ा सहित वनरक्षक एवं वनकर्मी शामिल थे.
65 तीर्थ यात्रियों को विदा करेंगे सांसद व विधायक
बरही. हजारीबाग सांसद तीर्थदर्शन यात्रा कार्यक्रम के तहत बरही के 65 ग्रामीण श्रद्धालुओं का तीर्थ दर्शन के लिए चयन किया गया. इन्हें छह सितंबर को सांसद मनीष जायसवाल व बरही विधायक मनोज कुमार यादव विदा करेंगे. इसे लेकर रविवार को बरही के तेतरिया भंडारो में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में सांसद तीर्थदर्शन योजना के संयोजक राजेश कुमार सिंह व भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुन्ना यादव सहित दिलीप कुमार, वासुदेव, केदार, प्रयाग, पवन, राजू, शिव शंकर, रामदेव, नारायण, रोहित, विजय, रामेश्वर, भुवनेश्वर, वासुदेव मोदी, किशन साहब, खूब लाल, रामानंद, प्रदीप पांडेय, पंकज पांडेय, श्याम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

